ख़ास ...
क्या है भूख भूखा जाने
क्या है प्यास.......... प्यासा जाने
हवा में उछलता है सवाल
क्या है भूख प्यास ..............?
अनुत्तर निरंतर .............
भूखे प्यासे को कल थी तलाश
आज भी नहीं है पास
बस कल से आस
कल-आज-कल प्यास ही प्यास
प्रतिफल नहीं रहा कभी ख़ास
गुत्थियों का जीवन
अबोध जीवन शायद था ख़ास
नहीं है जो अब याद
यादे जो है हरी
वही से फूटते दर्द के सोते
कराह के फुहार
जहर है पीना है
जीवन होश में जीना है
भूखे प्यासे को कहाँ ..........\
डरा पाए हार ,हार के बाद जीत
बस यही आस
उसके जीवन का आक्सीजन
भेद की बाते
हक़ के चोरो के दिए घाव
छेदते रहते है जिगर दिन -रात
उठता रहत है वही सवाल
कब मिटेगी भूख कब बुझेगी प्यास
आदमियत की सुवास
ढूढने पर नहीं मिलती आसपास
ठगों की भीड़ फुफकारती फांस
कैसी दुनिया कैसे लोग
कैसा शोषित का जीवन
नफ़रत की डरावनी गरजना
गढ़ने को विह्वल पहचान
आज भी शोषित आदमी की
जारी है तलाश
जीवन में उसके लबालब
बस आस ही आस
बाकी कुछ नहीं ख़ास ..................नन्द लाल भारती ३०.०६०२0१२
क्या है भूख भूखा जाने
क्या है प्यास.......... प्यासा जाने
हवा में उछलता है सवाल
क्या है भूख प्यास ..............?
अनुत्तर निरंतर .............
भूखे प्यासे को कल थी तलाश
आज भी नहीं है पास
बस कल से आस
कल-आज-कल प्यास ही प्यास
प्रतिफल नहीं रहा कभी ख़ास
गुत्थियों का जीवन
अबोध जीवन शायद था ख़ास
नहीं है जो अब याद
यादे जो है हरी
वही से फूटते दर्द के सोते
कराह के फुहार
जहर है पीना है
जीवन होश में जीना है
भूखे प्यासे को कहाँ ..........\
डरा पाए हार ,हार के बाद जीत
बस यही आस
उसके जीवन का आक्सीजन
भेद की बाते
हक़ के चोरो के दिए घाव
छेदते रहते है जिगर दिन -रात
उठता रहत है वही सवाल
कब मिटेगी भूख कब बुझेगी प्यास
आदमियत की सुवास
ढूढने पर नहीं मिलती आसपास
ठगों की भीड़ फुफकारती फांस
कैसी दुनिया कैसे लोग
कैसा शोषित का जीवन
नफ़रत की डरावनी गरजना
गढ़ने को विह्वल पहचान
आज भी शोषित आदमी की
जारी है तलाश
जीवन में उसके लबालब
बस आस ही आस
बाकी कुछ नहीं ख़ास ..................नन्द लाल भारती ३०.०६०२0१२
No comments:
Post a Comment