शब्दबीज
भरी जहां में वफ़ा बदनाम हुई यारों
ख्वाब की सजी थी क्यारी
सरे-आम कुचल गयी यारो
दिल की धड़कने अभी है बाकी
यही है जीवन साथी
दिल टूटा हजारो बार
जुड़ते रहे तिनके उड़ाती रही बयार
ना जाने क्यों गुनाहगार मान लिया
अश्रु बीज गिरे सरेराह ,पनाह ना लिया
अर्ज है खुदा सर झुके बस तुम्हारी दुआरी
भेद भरी जहां वालों का एहसान कैसा
ठग लिए जो नसीब हमारी
तमन्ना बची है आखिरी
बस यूं हि चलता रहूँ
जन हित मे बोता रहूँ
सद्भावना के शब्द बीज
भेद भरे जहां में
इतनी शक्ति देना विधाता
भेद भरा जहां ना सुहाता ....डॉ नन्द लाल भारती 1 2 .0 3 .2 0 1 2
भरी जहां में वफ़ा बदनाम हुई यारों
ख्वाब की सजी थी क्यारी
सरे-आम कुचल गयी यारो
दिल की धड़कने अभी है बाकी
यही है जीवन साथी
दिल टूटा हजारो बार
जुड़ते रहे तिनके उड़ाती रही बयार
ना जाने क्यों गुनाहगार मान लिया
अश्रु बीज गिरे सरेराह ,पनाह ना लिया
अर्ज है खुदा सर झुके बस तुम्हारी दुआरी
भेद भरी जहां वालों का एहसान कैसा
ठग लिए जो नसीब हमारी
तमन्ना बची है आखिरी
बस यूं हि चलता रहूँ
जन हित मे बोता रहूँ
सद्भावना के शब्द बीज
भेद भरे जहां में
इतनी शक्ति देना विधाता
भेद भरा जहां ना सुहाता ....डॉ नन्द लाल भारती 1 2 .0 3 .2 0 1 2
No comments:
Post a Comment