नसीब
नसीब एक बहाना ठगने का
रुढीवादिता की खुराक
संतोष की सांस भी
अम्रित वचन
दर्द सहने का शाब्दिक उपचार
ठीक वैसे ही
जैसे
माँ बाप का सिर पर हाथ
या
किसी शुभ चिन्तक के मीठे बोल
यही है नसीब का तिलिसिम
जिससे मिलता है
आत्मसंतोष -सुख
जीवन में रंग भरने की उमंग
और
कर्मपथ पर चलते रहने की ताकत
जिसे हम मान बैठे हैं
नसीब ...................नन्द लाल भारती ११.०७.२०१२
नसीब एक बहाना ठगने का
रुढीवादिता की खुराक
संतोष की सांस भी
अम्रित वचन
दर्द सहने का शाब्दिक उपचार
ठीक वैसे ही
जैसे
माँ बाप का सिर पर हाथ
या
किसी शुभ चिन्तक के मीठे बोल
यही है नसीब का तिलिसिम
जिससे मिलता है
आत्मसंतोष -सुख
जीवन में रंग भरने की उमंग
और
कर्मपथ पर चलते रहने की ताकत
जिसे हम मान बैठे हैं
नसीब ...................नन्द लाल भारती ११.०७.२०१२
No comments:
Post a Comment