Saturday, July 20, 2013

हाल सुनो........................


हाल सुनो........................
यारो अपनी जहां के हाल सुनो,
मरे सपने बहुत ,जाल ना बुनो ,
जख्म रिसते डराते हरदम पुराने ,
बदलता जहाँ पर  घाव रोजाने ,
आदमी को आदमी कहाँ माने ,
आदमी को तौलने के औजार पुराने ,
भेद  की ज्वाला लगी है ख्वाब खाने ,
भेद की जाम पर रोशन मयखाने ,
जीए कैसे दहकते जख्म थामे ,
कल,आज और कल भी लगे डराने
यारो अपनी जहां के हाल सुनो,
मरे सपने बहुत ,जाल ना बुनो..........
डॉ नन्द लाल भारती
21.07 .2013     

No comments:

Post a Comment