Friday, December 27, 2013

देवता तो नहीं/कविता

देवता तो नहीं/कविता
मैं देवता तो नहीं पर ,
दुश्मनों की नब्ज पढ़ लेता हूँ ,
जीवन देने वाले की कसम ,
सच कहता हूँ ,
दुश्मनों के बीच दोस्त की तरह ,
सफ़र करता हूँ ,
सफ़र में मधुमास हुआ विरान ,
मिले दहकते जख्मों के निशान ,
दर्द के साथ जीवित है अरमान ,
उनकी बेरुखी निगल गयी अपनी जहां ,
लाख टूट कर भी ,
मरते सपनो की शैय्या पर ,
करवटे बदल ले रहा हूँ ……।
हारा  हुआ मान  रहे है नसीब के दुश्मन ,
जाति -पद-दौलत के तराजू पर नाप कर ,
बावला कद की तुला पर ,
खुद जीता हुआ समझ रहा हूँ ,
धृतराष्ट्र तुगलकी सरकार ,जातिवाद ,
भाई भतीजावाद फरमान दरबारी ,
शूद्र गंवार ढोल पशु नारी की भांति ,
शोषित  हो गया ताड़ना  का अधिकारी ,
कहाँ  हार मानता ,
वफ़ा का राही  समता का सिपाही
पूरी होश में पत्थरो पर लकीर
 खींचने में टूट रहा हूँ ,
गम तो  कोई  और नहीं ,इतना सा गम है
उम्र के रोज-रोज कम होने का दर्द है
हर दर्द के बोझ तले दबा ,
पत्थरो के जंगल में ,
समता की पौध रोप रहा हूँ ,
सच मैं कोई  देवता नहीं
कैद नसीब का मालिक दर्द से दबा,
शोषित इंसान हो गया  हूँ
दुश्मनो के बीच दोस्तों की तरह सफ़र कर रहा हूँ ..........
28.  12 . 2013  
डॉ नन्द लाल भारती
आज़ाद दीप -15  एम -वीणा नगर
इंदौर (मध्य प्रदेश)452010
email- nlbharatiauthor@gmail.com

No comments:

Post a Comment