सार…/कविता आज फिर आँखों के सब्र का
बाँध टूटने को था ,
पलको ने थाम लिया
दिल ने दम भरा
मस्तिष्क कहा रहता
पीछे,
पीछे,
विचार क्रांति का जज्बा
भर दिया ,
उठो कलम थामो
यही तुम्हारे जीवन की
तलवार है ,
जुट जाओ छांटने में,
दर्द,भेद,अत्याचार
यही है ,
परमात्मा की मर्जी
कलम के सिपाही हो ,
शोषित-वंचित हो
पर शिक्षित हो
संघर्ष तुम्हारे
अस्तित्व का सार………17. 09 .2013
अँधियारा…/कविता …
समझा चाँद जिसे
अँधियारा…/कविता …
समझा चाँद जिसे
वह पिघला ना तनिक
अपनी जहां से,
समझा सूरज जिसे
तरक्की ऊर्जा
समाई जिसमें
समाई जिसमें
जलाया अपनी जहा
उसी ने ,
उसी ने ,
ना चांदनी रात हुई अपनी
ना हुआ सुहाना दिन हमारा
लूटी नसीब का मैलिक
चीरने निकल पड़ा
थामे कलम हाथ
घनघोर अँधियारा…………।
डॉ नन्द लाल भारती 17. 09 .2013
डॉ नन्द लाल भारती 17. 09 .2013
No comments:
Post a Comment