Thursday, September 19, 2013

रहनुमाई का सद्-भाव/कविता

रहनुमाई का सद्-भाव/कविता 
उसकी भी क्या खुदाई है ,
देता है जीवन,सुख-दुःख ,छांव- धूप 
इसीलिए उसे खुदा  कहते है,
दिखता नहीं ,रहता है
आसपास हर कहीं,
दैविक,दुःख-दर्द को  ,
पाठशाला कहा जाता है ,
खुदा  का दिया दुःख-दर्द
वक्त की लहर में  बह जाता है ,
अदृश्य रहता है पर
खुदा  कहा जाता है ,
एक आदमी है उसी  का बंदा
खाता  है रोटी पीता  है पानी
हक़,जमीन पहाड़ तक डकार 
रहा  है अँधा ,
रहता है साथ-साथ ,
बसता है आसपास ,
रखता है बगल में खंजर
मौंका पाते ही भोंक देता है
बेरहम छाती के अन्दर ,
आदमी का दिया घाव ,
हरा रहता है ,
इसीलिए आदमी को आदमी ,
विषधर कहता है ,
हे  खुदा के   प्रतिनिधि  ,
क्यों बहाते हो लहू , देते हो आंसू
बोते हो नफ़रत
 ऐ खुद के बन्दों तुम्हारे दिलों पर
रहनुमाई का सद्-भाव
क्यों नहीं बसता है …………। डॉ नन्द लाल भारती  20.09.2013  







No comments:

Post a Comment