आज भी /कविता
जातिवाद ,भेदभाव ,क्षेत्रवाद और
भ्रष्ट्राचार से उपचारित
अपनी जहां
मुकमल ठिकाना हो गया है
जातिवाद ,भेदभाव ,क्षेत्रवाद और
भ्रष्ट्राचार से उपचारित
अपनी जहां
मुकमल ठिकाना हो गया है
लूट-टूट और नसीब कैद का
आज भी ………।
यही हुआ है,
दमित आबादी के साथ
दमित आबादी के साथ
वही हाशिये के लोग जो ,
मरते मरते सपनो का बोझ
अपने कंधे पर लादे
अपने कंधे पर लादे
सदियों से जी रहे है
आज भी …………।
आज भी …………।
नित रंग बदलती दुनिया में
साजिशों का तूफ़ान
थमा नहीं है ,
कर्मवीर, श्रमवीर हक़
और योग्यता का
और योग्यता का
दहन हो रहा है ,
आज भी …………।
आज भी …………।
साजिशो से उपचारित बूढ़ी व्यवस्था
बढ़ाती जा रही है चिंता
हाशिये की नव-पीढ़ी के लोग
सुलग रहे है ,
साजिशों के जाल में ,
फंसे आज भी ..........
नाम भले हो द्वारिका ,विजय प्रताप ,अवध प्रताप
देवेन्द्र प्रताप या राज इंद्र पर
तासीर में बसा है विष ही ,
वही विष घातक साबित हो रहा है ,
देश और हाशिये के लोगो के
विकास के लिए
आज भी ..........
विकास के लिए
आज भी ..........
अरे देश और हाशिये के लोगो का ,
विकास चाहने वालो ,
विकास चाहने वालो ,
संघे शक्ति का प्रदर्शन करो ,
ताकि ना डंस सके कोई विष
देश और हाशिये के लोगो का
नसीब कभी भी .............
डॉ नन्द लाल भारती 28 .03 2014.. देश और हाशिये के लोगो का
नसीब कभी भी .............
No comments:
Post a Comment