नमन /कविता
बालिके तुम मेरी अराध्य हो
बस इसलिए नहीं कि
तुम एक लड़की हो
इसलिए भी कि ,
मानवीय परम्परा संस्कृति की वाहक हो
मर्यादा के मायने तुम ,
खूब समझती हो।
तुम्ही तो हो जो हमारे
आन -मान- सम्मान को
कुसुमित करती हो
दो कुलो कि ज्योतिका
जीवन विकासिनि तुम हो
सर्वस्व भार उठाने वाली हो ,
नंदिनी तुम अराध्य हो
तुम से हमारा अस्तित्व चमन है
हे नंदिनी तुम्हारे
अस्तित्व को नमन है। ...........
डॉ नन्द लाल भारती 13 .03 2014
बालिके तुम मेरी अराध्य हो
बस इसलिए नहीं कि
तुम एक लड़की हो
इसलिए भी कि ,
मानवीय परम्परा संस्कृति की वाहक हो
मर्यादा के मायने तुम ,
खूब समझती हो।
तुम्ही तो हो जो हमारे
आन -मान- सम्मान को
कुसुमित करती हो
दो कुलो कि ज्योतिका
जीवन विकासिनि तुम हो
सर्वस्व भार उठाने वाली हो ,
नंदिनी तुम अराध्य हो
तुम से हमारा अस्तित्व चमन है
हे नंदिनी तुम्हारे
अस्तित्व को नमन है। ...........
डॉ नन्द लाल भारती 13 .03 2014
No comments:
Post a Comment