रावण का दहन बंद करे
रावण के पुतले का दहन क्यों
जलाना है
तो अपने मन में बैठे
रावण को जलाओ ........
छुआछूत जातिवाद ,दहेज़ दानव
भ्रष्ट्राचार के रावण को जलाओ ........
जलाना है तो
समानता सदभाना का
दीप जलाओ
राष्ट्र और संविधान के प्रति
श्रध्दा की
अमर ज्योति जलाओ ........
रावण का पुतला जलाना
समय श्रमशक्ति, गाढ़ी की
बर्बादी है ........
जबकि भूखी प्यासी तरक्की से
दूर देश की गरीब आबादी
आओ रावण के पुतले का
दहन बंद करे
छुआछूत जातिवाद ,दहेज़ दानव
भ्रष्ट्राचार आदि बुराईयो के ,
दहन का प्रारम्भ करे। ........
डॉ नन्दलाल भारती 22.10 2015

No comments:
Post a Comment