मुक्कमल आज़ादी ना मिली मुकम्मल आजादी
ना खुली ना मिली तारक्की की राहें
अपनी जहां को यारो .....
मुश्किलों के दौर संघर्षरत जीवन
झर श्रम बीज निरंतर
मन की बगिया में बची अपने
सपनों की हरियाली ............
ठगों के मनो में मनो खोट
भय भेद भ्रष्टाचार सताती चोट
हौशलो के दम फूलने लगे है
अपनी जहां के ................
शोषितों का हल बुरा
झेलते दोहरी मार
जातीय रुढ़िवादी समाज में उपेक्षित
अर्थ की तुला पर ठहरे व्यर्थ सदा
संविधान किया पंगु
अपनी जहां में .................
शोषितों का जीवन
अग्नि परीक्षा का दौर सदा
सपनों की सवारी जीवन उनका
ना मिली मुक्कमल आज़ादी
आजाद देश में गुलाम रह गए
तरक्की ताकते रह गएना खुली ना मिली तारक्की की राहें
अपनी जहां को यारो .....
मुश्किलों के दौर संघर्षरत जीवन
झर श्रम बीज निरंतर
मन की बगिया में बची अपने
सपनों की हरियाली ............
ठगों के मनो में मनो खोट
भय भेद भ्रष्टाचार सताती चोट
हौशलो के दम फूलने लगे है
अपनी जहां के ................
शोषितों का हल बुरा
झेलते दोहरी मार
जातीय रुढ़िवादी समाज में उपेक्षित
अर्थ की तुला पर ठहरे व्यर्थ सदा
संविधान किया पंगु
अपनी जहां में .................
शोषितों का जीवन
अग्नि परीक्षा का दौर सदा
सपनों की सवारी जीवन उनका
ना मिली मुक्कमल आज़ादी
आजाद देश में गुलाम रह गए
अपनी जहां में यारो .......डॉ नन्द लाल भारती 20.05.2013
No comments:
Post a Comment