Tuesday, April 5, 2011

आदमी अकेला है

आदमी अकेला है
अपनी ही खुली आँखों के
ख्वाब
डसने लगे है
अकेला है जहा में
फुफकारने लगे है
फजीहत के दर्द पीये
जख्म से वजूद सींचे
भूख पसीने से धोये
सगे अपनो के लिए
जिए है ।
वक्त हँसता है
ख्वाब डराता है
कहता है
जमाने की भीड़ में
अकेला है
कैसे मान लू
हाड निचोड़ा किया-जिया
सगे अपनो के लिए
क्या वे अपने
सच्चे नहीं ?
अपनो के सुख-दुःख की
चिंता में डूबा रहा
खुद के अपनो की ना थी
फिकर
खुद की आँखों के सपने
धुल गए
अपने-सपने
सगो में समा गए ।
सच है
त्याग सगे
अपनो के लिए
गैर-अपनो के लिए
क्या किये ?
कर लो विचार
मंथन का वक्त है
सच कह रहा
वक्त
आदमी अकेला है
दुनिया का साजो-श्रींगार
झमेला है ।
सगे अपनो के लिए
दागा-धोखा
गैर के हक़ लहू से
किस्मत लिखना ठीक नहीं
मेहनत-सच्चाई -ईमानदारी से
सगे अपनो की नसीब
टांके चाँद तारे
दुनिया का दस्तूर है
प्यारे
गैरों की तनिक करे
फिकर
दान-ज्ञान-सत्कर्म हमारे
वक्त के आरपार
साथ निभाते
जमाने की भीड़ में
हर आदमी अकेला
ध्यान रहे हमारे ....नन्द लाल भारती

No comments:

Post a Comment