Monday, May 20, 2013

धरती का लाल/ कविता

धरती का लाल/ कविता काश अपनी जहां में
कोइ चमत्कार हो जाता
धरती का  लाल विधान सभा संसद तक पहुँच पाता
लालबहादुर शास्त्री होते
आदर्श अपने
उनकी बाताई राह पर चलता
भले ही अर्थ की तुला पर
व्यर्थ ठहरता ,
अफ़सोस तनिक न करता
दुनिया के सामने
मतदाता  का कद बढ़ाता
संसद का स्वाभिमान  बढ़ाता
दागियो के लिए
विधान सभा संसद के
दरवाजे हो जाते बंद सदा
हर आँखों में सपने धरती के लाल
लालबहादुर के सजते
अम्बेडकर का समातावाद
सर चढ़ कर बोलता
ना होता किसी बस्ती के
कुएं का पानी अपवित्र
नर-नारी सम्मान होते
ऊँच -नीच का कोइ राग न होता
निः शुल्क शिक्षा होती एक सामान
सम्मान संग रोजी-रोटी की गारंटी
भूमिहीनता जातिवाद का न बजता डंका
देशद्रोही भ्रष्टाचारियो की
जल जाती लंका
जगत देश की जय जयकार करता
दुनिया में देश का गौरव बढ़ जाता
काश कोई चमत्कार हो जाता
धरती का  लाल विधान सभा
संसद पहुँच जाता ....डॉ नन्द लाल भारती 21.05.2013

No comments:

Post a Comment