Thursday, December 5, 2013

दूरियां /कविता

दूरियां /कविता
अपनी जहां अपनी ना हुई ,
शोषितो की तकदीर क़त्ल हुई ,
ये  जहां उन्ही की हुई है यारो  ,
बोया है जिसने दूरिया ,
 पैदा किया है
 गैरो के लिए मज़बूरियाँ
चौथे दर्जे के शोषित
कमेरी दुनिया के लोग
वफ़ा पर फना हो रहे ,
कर्म ही तो धर्म है को ,
जीवन का गहना कह रहे ,
भला क्या हुआ …………?
मुर्दाखोरो की बस्ती में
नसीब के नाम कर्म-श्रम का
चीर हरण ही तो है हुआ ,
बलात्कार पसीने का भी हो रहा ,
दब रही भरे जहां में सिसकियाँ
ये कैसा जहां  है ....?
भेद और स्वार्थ का नशा
है छाया
बोयी  जा रही है दूरियां। ……………………
डॉ नन्द लाल भारती
06 . 12 . 2013
आज़ाद दीप 15 -एम् वीणा नगर
इंदौर-452010  (मध्य प्रदेश )




दिल से बाहर करके तो देखो /कविता

जातीय नफ़रत का बारूद ना सुलगाओ
समता का गंगाजल अब द्वार-द्वार पहुंचाओ
जातिभेद शीतयुध्द है इस युध्द को अब बंद करो ,
जा तिभेद तोड़ो मानवता को स्वछन्द करो।
ना डंसे भेद समभाव की बयार बह जाने दो
नफ़रत नहीं स्नेह का स्पर्श दे दो ,
भारतभूमि ना बने जातिभेद का मरघट अब
तोड़ बंधन सारे समता का दीया जला दो।

धरती सद्भाव से होगी पावन ,
शांति भेद से नहीं एकता में बरसता है ,
आदमी जाति से नहीं कर्म से श्रेष्ठ बनता है
उंच-नीच से नहीं सद्भाव से सदप्यार फैलता है।
जाति के नाम पर ना अत्याचार करो अब,
आगे बढ़ शोषित वंचित को गले लगाओ
पतवार समता की बन बुध्द की राह हो जाओ ,
दंश धो रहे जो उन्हें समता का अमृत चखाओ।
जिसके ह्रदय में मानवता बसी है ,
वही  जातीय भेदभाव को धिक्कारता है ,
जिसके सीने में दर्द है वंचित के प्रति ,
तोड बाधाये  सारी वंचित से हाथ मिलाता है।
घाव है शोषित के ह्रदय पर विकराल ,
वह समानता की छांव में हर दर्द भूल सकता है
कर्म-फ़र्ज़ पर मिटने वाला उत्पीड़न झेल रहा ,
रिसते जख्मो का एहसास उध्दार कर सकता है।
जातिपांति का किला मज़बूत अब तोड़ना होगा ,
विषमता जब समता का रूप धर लेगा
जातीय भेद का आंधिया ख़त्म हो जायेगा
भारतभूमि पर समता का दीप जल जाएगा।
हाथ जोड़ कर बार बार कहता हूँ
जहा गरजे भेद वहा स्नेह लुटाओ
जब-जब हो भेद का वार तुम फूल चढ़ाओ
बोये भेद के बीज जो सभाव सीखो।
नफ़रत से सुख शांति नहीं आ सकती धारा पर
जातिभेद का सच्चे मन से त्याग करके देखो
आदमी हुए देव कई  बहुजन हिताय की राह चलाकर
सच मानो विषमता हारेगी विजय होगी तुम्हारी
जाति -पांति को दिल से बाहर करके तो देखो। ।
डॉ नन्द लाल भारती
आज़ाद दीप 15 -एम् वीणा नगर
इंदौर-452010  (मध्य प्रदेश )



No comments:

Post a Comment