होली आयी ॥
होली आयी होली आयी
मन बौराया
तन ने ली अंगड़ाई
होली का चहुओर
जयकारा
मध्यम दर्जे की
खोती होली
सफ़ेद की आड़ काला
कहते
बुरा न मानो होली
नौकरी धंधा पर
छाई मंहगाई
बगुला बकतो की
अरबो में कमाई
होली आयी होली आयी .............................
हौशले पर पड़ते ओले
लूट गयी
नसीब
आम आदमी बोले
सफेदी की कलि करतूते
रास ना आयी
दुनिया थूके पर
भ्रष्टाचारियो को
लाज ना आयी
होली आयी होली आयी ...............
तीज त्यौहार
सम्मान की बात
हमारे
राष्ट्र सर्वदा श्रेष्ठ
जल है तो जीवन
याद रहे प्यारे
चार दिन का जीवन
पल की ख़ुशी द्वार
आयी
आओ करे सम्मान
मनावातो का
देवे भर-भर
अजुरी
खुशियों की विदाई
होली आयी होली आयी ..................नन्दलाल भारती १९.०३.२०११
Saturday, March 19, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment