सिंहासन उखड सकता है.............
हसरतो को मिल रहे
घाव हजारो ,
दम्भी जमाना कर रहा
तिरस्कार प्यारे ।
मौज थी अपनी
धुन की पक्की ,
जीत पलको पर
बाढ़ सच्ची ।
हसरतो का क़त्ल
निरंतर,
उमड़ रहा परायापन का
समंदर ।
बेगानेपन की तूफान
बढ़ रही जो आज
दमन का भयावह
राज।
हाल हो गयी है
साख से बिछुड़े
पत्ते की तरह
जिद है अपनी भी यारो
पुआल की रस्सी की तरह .
जान गया हूँ
आदमी को बांटने वालो
कमजोर की नसीब को
नहीं मिलेगा मुकमल जहा
भेद का नर-पिशाच
नफ़रत की आग
दीन को दीन बनाये रखने की
साजिश जवान हो जहा ।
याद रखना हक़ छिनने वालो
दीन का शौर्य
इतिहास नया लिख सकता है ,
दे दो हिस्से का आसमान
वरना
सिंहासन उखड सकता है ......नन्दलाल भारती..१०.१०.२०१०
Saturday, October 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
याद रखना हक़ छिनने वालो
ReplyDeleteदीन का शौर्य
इतिहास नया लिख सकता है
भावों की अच्छी प्रस्तुति.
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
ReplyDeleteप्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (11/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
सटीक लिखा है आपने ……………॥शब्दो को बहुत सुन्दरता से सजाया है आपने ………………लिखते रहिये ………शुभकामनाये
ReplyDeleteजान गया हूँ
ReplyDeleteआदमी को बांटने वालो
कमजोर की नसीब को
नहीं मिलेगा मुकमल जहा
बहुत सार्थक और सटीक बात कही है ..
बहोत सही लिखा है आपने ........बधाई
ReplyDeletesateek ranchna!!!
ReplyDeleteshubhkamnayen!
उत्तम रचना है… और अधिक प्रकाशित करते रहें…
ReplyDelete